Bihar news उपभोक्ता फोरम में लोक अदालत शिविर का आयोजन
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
समाहरणालय परिसर स्थित जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय में उपभोक्ता आयोग के निर्देश पर बुधवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें उपभोक्ता आयोग से जुड़े कई मामलों का निष्पादन किया गया। शिविर में विद्युत, स्वास्थ्य, बैंक समेत अन्य मामलों की सुनवाई की गयी। इसकी जानकारी देते हुए जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने बताया कि लोक अदालत शिविर में कुल 12 मामलों की सुनवाई की गयी, जिसमें 3 मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया। जबकि कुछ मामलों में पक्षकार के उपस्थित नहीं होने की वजह से उक्त मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी। अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि विभाग से मिले निर्देशानुसार लम्बित मामलों के निष्पादन के लिए लोक अदालत का आयोजन एक सराहनीय पहल है और भविष्य में भी ऐसे लोक अदालत का आयोजन कर मामलों को निष्पादित करने की दिशा में हरसंभव सार्थक पहल जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा की जाएगी। मौके पर महिला सदस्य मंजू कुमारी, विद्युत विभाग के अधिवक्ता राजेश मिश्र, उपेन्द्र सिंह, जहांगीर खां, पेशकार चिरंजीवी कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।