Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश
Agra News : बटेश्वर क्षेत्र के गांव फरेरा गांव में 40 वर्ष युवक का नीव के पेड़ से लटके शव मिलने से सनसनी

संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के गांव फरेरा गांव निवासी दिवारी लाल पुत्र काली चरण उम्र 40 वर्ष ने बुधवार की शाम खेत पर जाकर नीव के पेड़ से रस्सी का फंदा डालकर झूला मोके पर हुई मौत ग्रामीण ने लटके शव को देख पुलिस को दी सूचना मौके पुलिस ने जाकर फांसी के फंदे से लटके हुए शव को नीचे उतार कर पोस्ट मार्डम आगरा के लिए भेज दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार दिवारी लाल नशे का आदी होने से की आत्महत्या , वह तीन भाइयों के चलते तीरसे नम्बर का था ।