Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : इटावा में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव

रिषिपाल सिंह इटावा : आज सोमवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव केस आये सामने। जिसके बाद कुल एक्टिव केश 37 हो गए है। कोतवाली इलाके के बरही टोला में एक पॉजिटिव केश आया सामने और सैफई के खरदुली में एक केस पॉजिटीव आया। पॉजिटीव केस में 16 साल की बच्ची शामिल। दोनो इलाको में नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी गई है।तीसरा केस उमराई सबीना पत्नी अशफाक कोरोना पॉजिटिव मिली है।
अधिकारियों ने सुरक्षा को कड़ी करते हुए अपील की है कि अब ये संक्रमण आपके क्षेत्र में तेजी से फैल तथा हर उम्र के लोगो को अपनी चपेट में ले रहा है इसलिये और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कृपया लॉक डाउन का पालन करे, मास्क अवश्य लगाए घर से बाहर आते समय ,सामाजिक दूरी बनाये रखे,साबुन से हाथ धुले तथा सेनेटाइजर का हो सके तो इस्तेमाल करे और सुरक्षित रहे।