संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ की कुछ तस्वीर है क्वारन्टीन सेन्टर बनाये गए डॉ. जयमंगल सिंह प्रशिक्षण संस्थान भुपियामऊ की जहां कुछ दिन पूर्व प्रवासी आये उन्हें राशन किट नहीं मिली ,बगैर राशन किट के घर चले गए आज राशन किट मिलने की सूचना पर घर से आये फिर क्या आगे की कहानी फोटो बयां कर रही है

ऐसे में 21 दिन के लिए होम क्वारन्टीन किये गए प्रवासी लोग बाहर आकर संक्रमण फैला दिए दोष किसे दिया जाएगा ।