Etawah News : चौबिया थाना क्षेत्र से महिला लापता

रिषीपाल सिंह : इटावा थाना चौबिया के अंतर्गत ग्राम टिशूआदेव निवासी राजीव ने थाना अध्यक्ष चौबिया को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की आज से लगभग 15 दिन पहले बसरेहर निवासी एक व्यक्ति मेरी पत्नी को लेकर लापता है काफी ढूंढने के बाद भी आज तक हमारी पत्नी का कोई पता नहीं चल सका, मेरी पत्नी घर से लगभग १ लाख रुपये तथा जेवरात लेकर गई हुई है मुझे शंका है कहीं मेरी पत्नी के साथ कोई अनहोनी घटना घटित ना हो जाए, कई बार थाना चौबिया पुलिस से पत्नी की खोज के लिए गुहार भी कर चुका हूं, लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से राजीव ने मांग करते हुए कहा लापता युवक अपनी पहुंच दिखाने के कारण पुलिस कार्यवाही करने से कतरा रही है राजीव का कहना है कि मेरी पत्नी के साथ अनहोनी ना हो जाए समय रहते खोज भी की जाए, जिससे आरोपी को पकड़ा जा सके और मुझे मेरी पत्नी सही सलामत बापस मिल जाये।