रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने दिया बड़ा बयान कहा कि किसानों को गुमराह करके विपक्ष प्रायोजित तरीके से करवा रहा है ।

धरना प्रदर्शन किसानों के हित में है नया किसान कानून किसानों को गुमराह कर रहे हैं विपक्षी दल 2014 के बाद सबसे ज्यादा फसलो का समर्थन मूल्य हमारी सरकार ने दिया किसानों को गुमराह करने में जुटे हैं विपक्षी दल सांसद संगम लाल गुप्ता विधायक रानीगंज धीरज ओझा कुंदन सिंह अभय प्रताप सिंह पप्पन पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना युवराज भुव्नयू सिंह समेत तमाम बड़े नेता रहे मौजूद लालगंज के अवध शिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन l