संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। ताजगंज क्षेत्र के प्राचीन दाऊजी महाराज खाटू श्यामजी मंदिर जोगीकटरा में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर समिति ने 2100 दीपों से दीपदान करते हुए मंदिर परिसर को प्रकाशमय बना दिया।
विदेशी फूलों से सजे बाबा खाटू श्यामजी के श्रृंगार से मंदिर का वातावरण स्वर्ग समान दिखाई दे रहा था।

भक्ति भावना से ओतप्रोत माहौल में भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें रितिक श्रीवास्तव और लव राघव ने खाटू बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजू गोयल, परीवेश अग्रवाल, सचिव मयंक अग्रवाल, संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राजेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रदीप राठौर, महंत पीटूं मिश्रा, युवराज सिंह राठौर, हरीश चंद्र राठौर, संजय अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, टीकू वर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
महिला मंडल से श्वेता बंसल, उर्मिला अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, सीमा मिश्रा, संध्या अग्रवाल, गुड़िया ठाकुर, मधु अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, रुचिका गोयल, गुंजन सविता, मोहिनी ठाकुर आदि ने दीपोत्सव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
खबरों और विज्ञापन हेतु करें संपर्क मो.8433013385, 9639711504