Breaking Newsकर्नाटक

कर्नाटक  न्यूज: वालसंग गांव में 6 दिसंबर के अवसर पर विविध प्रोग्राम

संवाददाता : मनोज प्रभु

बिदर जनपथ भालकी तहसील के वालसांग गांव में बाबासाहब को 6 दिसम्बर को ग्राम पंचायत के सभी सदस्य और गांव के सभी वरिष्ठ नागरिक और ज्यादा प्रमाणन के उपर महिला ये शामिल होकर बाबासब को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

कर्नाटक  न्यूज: वालसंग गांव में 6 दिसंबर के अवसर पर विविध प्रोग्रामउसमे दलित मुखंड यादव फूले और ग्राम पंचायत प्रेसिडेंट श्रीनिवाससिर, अशोक फूले, दयानंद शिंदे, बाबूराव कांबले, दीपक गायकवाड, बसवराज शिंदे,ये सभी ग्राम वासी मिलकर बाबासहब के प्रतिमा पर माला डालकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और गरीब बच्चों को और बड़े लोगों को फल वितरण किया गया। बाबासाहब के विविध प्रोग्राम में भागीदारी की।कर्नाटक  न्यूज: वालसंग गांव में 6 दिसंबर के अवसर पर विविध प्रोग्राम

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स