Breaking Newsकर्नाटक

कर्नाटक न्यूज : माजी समाज कल्याण मिनिस्टर श्री प्रियंक खरगे जी और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के ओर से गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण

रिपोर्टर : सुनील कांबले

गुलबरगा जिल्हे के चित्तापुर तालुका मे माजी समाज कल्याण मिनिस्टर श्री प्रियंका खर्गे जी और प्रदेश कोंग्रेस पार्टी के ओर गणतंत्र दिवस झंडारोहण किया गया ।

कर्नाटक न्यूज : माजी समाज कल्याण मिनिस्टर श्री प्रियंक खरगे जी और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के ओर से गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण

इस समय डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर एवम् महात्मा गांधी जी के प्रतिमा को पुष्प- माला अर्पण करते हुए बोले की देश के स्वतंत्र और सांविधान के गौरव को संभालते हुए कहा कि हमारी सरकारों और लाखों भारतीयों के प्रयासों ने आज तक भारत की स्वतंत्रता और संविधान की आकांक्षाओं का सम्मान, नीति और आकांक्षाओं को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की है।

कर्नाटक न्यूज : माजी समाज कल्याण मिनिस्टर श्री प्रियंक खरगे जी और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के ओर से गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण

हमारी वर्तमान सरकार संविधान और लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश कर रही है । ऐसे नाजुक दौर में हमें एकजुट होकर देश के संविधान और लोकशाही(लोकतंत्र) को बचाना होगा । ऐसे कहते हुए श्री खरगे जी ने अपनी बात रखें वहां पर उपस्थित सभी लोगों मे मिठाई बांटते हुए 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स