Breaking Newsकर्नाटक

कर्नाटक न्यूज: भालकी शहर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद भालकी शहर में पहली बार पहुंचे श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को गांव की जनता ने दिखाया उनके प्रति सम्मान और आदर

रिपोर्टर सुनिल कांबले

केंद्र के माजी सचिव, तथा राज्यसभा में विरोधी पक्ष नेता एवम् हैदराबाद कर्नाटक 371( J ) के निर्माता डॉ. मल्लिकार्जुन खरगे साहब जी का भालकी में आगमन राज्यसभा में विरोधी पक्ष नेता चुने जाने के बाद पहली बार भालकी में आगमन कर रहे माननीय श्री डॉ. मल्लिकार्जुन खरगे साहब जी का बडी खुशी और आदर के साथ भालकी तालुका के कोटग्याल वाडी क्रॉस पे फूलों के हार और शॉल से सम्मानित किया गया।

स्वागत करता यादव फुले, प्रभाकर पाटिल तथा प्रियंक खरगे अभिमानी संघ बिदर घटक के जिल्हा अध्यक्ष सुनील कांबले, राहुल कांबले, मनोज वाले, श्रीनिवास महेत्रे,जीवन वाघमारे अरविंद शिंदे, राजकुमार भंगारे, आदि जन समुदाय के अन्य लोग थे।

 

कर्नाटक न्यूज: भालकी शहर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद भालकी शहर में पहली बार पहुंचे श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को गांव की जनता ने दिखाया उनके प्रति सम्मान और आदर

सभी कार्यकर्ताओं का उनके प्रति उत्साह और सम्मान देख कर खरगे जी ने भी बड़ी प्रसन्नता के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स