Breaking Newsकर्नाटक
Karnataka News: 1नवंबर कर्नाटक राजे उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया

संवादाता : मनोज प्रभु
बिदर जनपद भालकी तालुका में आज निट्टुर और खटक चिंचोली ग्राम में वहां पर हॉस्टल में हॉस्टल वार्डन मिस्टर श्रीकांत कुंदे और वहां के सभी कर्मचारी वर्ग के लोगों ने मिलकर कर्नाटक राजे उत्सव मनाया और साथ ही कर्नाटक फ्लैग भी लहराया गया, सभी को शांति एवं उनकी समस्याओं का समाधान प्राप्त हो ऐसा मार्ग दिखाने के लिए आज के दिन कर्नाटक के सभी पत्रकार, डॉक्टर, इंजीनियर, स्टूडेंट्स, टीचर, और सभी नागरिक बड़े ही ही धूम धाम से यह उत्सव मनाते हैं ।
कल शाम क को कर्नाटक राजे उत्सव के मद्देनजर रखते हुए, सभी जनपद और तालुका पल्लेस पपर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथी कुछ कनाडा के लोक फॉल्क गीत भी सुनाया गया।