Breaking Newsकर्नाटक

कर्नाटक ब्रेकिंग न्यूज: पूर्व समाज कल्याण मंत्री प्रियांक खड़गे जी का जन्मदिन भालकी के जनरल अस्पताल में मरीजों को फल ब्रेड बाटते हुये मनाया गया

संवाददाता  : सुनील कांबले

पूर्व समाज कल्याण मंत्री प्रियांक खड़गे जी का जन्मदिन भालकी के जनरल अस्पताल में मरीजो को फल ब्रेड बाटते हुये मनाया गया ।


आज प्रियांक खड़गे फैन एसोसिएशन बीदर की ओर से
प्रियांक खड़गे समाज कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे का जन्मदिन भालकी पब्लिक हॉस्पिटल में मरीजों को फलों की टोकरियां और ब्रेड बांटकर मनाएंगे प्रियांक खड़गे फैन एसोसिएशन बीदर जिलाध्यक्ष सुनील कांबले, उपाध्यक्ष राजेंद्र करवंडे व सचिव आरवींद शिंदे राहुल कांबले, तथा डॉ. नितीना पाटिल, डॉ. बिपिल कुमार अनीला मोरे, प्रभाकर पाटिल गुंडप्पा ज्योती, विलास मोरे, माणिक गायकवाड, भीमराव राजकारणी, रमेश बेंद्रे, यादव फूले, राजकुमार मेठारे, दिलीप म्हेत्रे, अन्य गण शामिल हुये।कर्नाटक ब्रेकिंग न्यूज: पूर्व समाज कल्याण मंत्री प्रियांक खड़गे जी का जन्मदिन भालकी के जनरल अस्पताल में मरीजों को फल ब्रेड बाटते हुये मनाया गया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स