संवाददाता : सुनील कांबले तेलगांव ग्राम पंचायत तेलगांव ग्राम में पिछले 3 दिनोंसे तेलगांव के SC वार्ड में नल को पानी नहीं आ रहा इस कारण लोगोंको समस्या हो रही है ,
गाँवोमें हर गली में पानी रोज आ रहा है पर SC वार्ड में पानी नहीं छोड़ा जा रहा, बार बार पंचायत में शिकायत करने के बावजुत कोई हल नहीं हो रहा,
हर बार पूछने पे बताया जाता है कि हम बोलेंगे Watermman को, पर कोई असर नही, और जब लोग पूछते है तो Waterman से, तो पंचायत पगार नहीं देती, जा जो करना है कर ऐसे बेहूदा जवाब मिलते है, इस कारण तेलगांव ग्राम के SC वार्ड के दलितों को भारी समस्याओं से जूझ ना। पड़ रहा है और ये समस्या अभी की नहीं हर बार ऐसे ही होता है कभी दो दिन अच्छा छोड़ते है तो फिर तीसरे दिन यही समस्या होती है।।