Breaking Newsकर्नाटक
Karnatak News: भालकी नगरवासियों ने जताई , रमेश पवार की तालाब में डूबकर मौत की आशंका

संवादाता: सुनिल कांबले
आज दिनांक 11/02/2021 भालकी नगर मे के अप्प चन्नबसवा पार्क के तलाव मे एक युवक की पानी मे डूबने से जान चली गयी, मौत की खबर से भालकी नगर मे हडक़ंप मच गया, आनन फानन में भालकी नगर के कालोनी निवासियों ने पोलिस को खबर की, कालोनी के ही नीवासी रमेश पवार उम्र 20 वर्ष कल शाम 6 बजे तालाब मे मछली पकडने के ईरादे से तलब के किनारे गये थे जिसके बाद से उनका कोई अता पता नही चल सका
पुलिस को मिली सुचना पर तत्काल पुलिस अग्निशमन दल के साथ घटनास्थल पर पहुची और जाँच पड़ताल शुरू कर दी घटनास्थल से खबर मीली है, की अभी तक यूवक की कोई खबर नहीं मीली है. पोलीस कर्मचारी यवं अग्नीशमन दल के ओर से तलाश जारी है. यूवक के परिजन एवं कोलोनी वासी गण घटना स्थल पर आक्रोश जता रहे है