Breaking Newsबिहार

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के उपस्थिति में जदयू का दामन थामा

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।राघोपुर-बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला एवं पूर्व जिला पार्षद सुरेश राय ने शुक्रवार को पटना लोकसभा मे संसदीय दल के नेता राजीव सिह उर्फ ललन सिह,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के उपस्थिति मे जदयू का दामन थामा।भोला राय के जदयू मे शामिल होने पर राघोपुर जदयू कार्यकर्ता ओ मे हर्ष वयाप्त है।जदयू महिला जिला अध्यक्ष मोनिका सिह ने कहा कि पार्टी मे भोला बाबु के शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी।जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मंतोष कुमार सिह ने कहा कि राघोपुर विधानसभा मे पार्टी को एक मजबूत नेता मिला है।

Vaishali News

आगामी विधानसभा चुनाव मे राघोपुर से एनडीए उम्मीदवार भारी मतो से चुनाव जीतेगा।मालूम हो कि पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय राघोपुर से 1980 से लेकर1995 तक 3 बार बिधायक रहे।1995 मे उन्होंने लालू यादव के लिए यह सीट छोड़ दी और लालू यादव यहां से दो बार विधायक रहे।बाद मे राबड़ी देवी इसी हीट से चुनाव जीती और मुख्यमंत्री सनघ थी। वर्तमान मे राघोपुर का विधायक तेजस्वी यादव है। इनके जदयू मे शामिल होने पर महिला जदयू जिला अध्यक्ष मोनिका सिह,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मंतोष कुमार सिह,युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार सिह,जदयू नेता रंजीत पासवान, सोनू कुमार सिह,राहुल कुमार सिह,संजय पासवान, विजय कुमार सिह,गौरव कुमार सिह,राम उदगार राय,अकूल महतो,समेत क्घ जदयू नेताओं ने बधाई दी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स