प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
आपको बता दें आईपीएस प्रभाकर चौधरी अपने कार्यकाल के दौरान जिस तरह से शक्ति के लिए मशहूर हैं तो उसी तरह से पुलिसकर्मियों के प्रोत्साहन के लिए भी मशहूर हैं इससे पहले भी आईपीएस प्रभाकर चौधरी अलग-अलग जिलों में पुलिस कर्मियों के द्वारा मूछें रखने पर उनको पुरस्कार प्रदान कर चुके हैं इसी कड़ी में एसएसपी प्रभाकर चौधरी परेड का निरीक्षण करते वक्त एक पुलिसकर्मी की मूंछे के कायल हो गये, जिसके बाद उन्होंने उसकी वहीं रूक कर तारीफ की और उसे दो हजार रूपये का नकद पुरस्कार भी दिलाया।

शुक्रवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी पुलिस लाइन में निरीक्षण करने के लिये पहुंचे थे। इसी दौरान वह धीरे-धीरे पुलिसकर्मियों से वार्ता करते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे। इसी बीच एक पुलिसकर्मी के पास रूकते हैं लम्बी वार्ता करते हैं क्योंकि पुलिसकर्मी की मूंछे एसएसपी प्रभाकर चौधरी का पसंद जा जाती है और वह उसकी तारीफ भी करते हैं।
इसके बाद एसएसपी ने आरआई से कहा कि इनकी मूछों के रखरखाव, अच्छी वर्दी और टर्नआउट के लिये दो हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। हैड कांस्टेबल रामवीर सिंह ने बताया कि वह कासंगज के निवासी है और वह 10 साल में आगरा जनपद में ही अपनी सेवा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब उनकी एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने प्रशंसा की तो वह फूले नहीं समाये। उन्होंने आगे कहा कि दो साल पहले कुछ लोगों की घनी मूछों को देखकर उनके मन में भी मूंछ रखने का ख्याल आया था। इसी वजह से हैड कांस्टेबल रामवीर ने भी मुछे रख ली थी।