मेरठ न्यूज: थाना फलावदा क्षेत्र मे हुई हत्या के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार थाना फलावदा के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक फलावदा के कुशल मार्ग दर्शन में आज दिनांक 30 जून को थाना फलावदा क्षेत्र मे हुई हत्या के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे और वहाँ की निरीक्षण किया गया । घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
कि हत्याकांड में अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। कोई बचने न पाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना पुलिस फलावदा द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ कर जेल भेजा जा सके।और इनके खिलाफ सख्ती दिखाते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। जिससे हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके।