मेरठ न्यूज: घरों के आगे रैंप बनाकर किया अवैध कब्जा।

संवाददाता: रेनू
मेरठ शहर में कई कालोनी में लोगों ने गलियों में अवैध कब्जा जमाकर पैडियां और चबूतरे बाहर निकाल रखे हैं, और अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है, जिन्होंने मुख्य मार्ग की तरफ से घर का प्रवेश द्वार निकाला है। नगर निगम द्वारा अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी जानी चाहिए है। सूर्य कालोनी रोहटा रोड पर कुछ लोगों के अवैध कब्जे की वजह से गली बहुत पतली हो गई है। लोगों ने गली की 3 से 4 फुट की जगह को घेर कर वहां अपने घरों की पैडियां को बाहर की और निकाल लिए हैं। कुछ लोगों ने चबूतरे बना लिए हैं, जिसकी वजह से पहले से ही पतली गली और भी ज्यादा पतली हो गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां से एक ऑटो , बाईक भी नहीं गुजर सकती। इमरजेंसी में किसी को अगर अस्पताल जाना हो तो उनके लिए यहां कोई एंबुलेंस भी नहीं आ सकती है. अभी कुछ समय पहले ही इस गली का निर्माण कराया गया है। लोग चाहते हैं कि जिन लोगों ने गली को अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. जिनके चबूतरे और पैडियां बाहर निकली हुई हैं, उन्हें तोड़कर हटा दिया जाए ताकि गली कुछ चौड़ी हो जाए, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं जिसकी वजह से गली में आने जाने वाले वाहनों की बहुत परेशानी हैं। कयोंकि सभी लोग इसी गली से आना-जाना करते हैं। तो परेशानी भी सभी को होती हैं। नगर निगम को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।