आजमगढ़ अतरौलिया : किसानों के मांगों का अगर निस्तारण नहीं हुआ तो महा आंदोलन करेंगे- फूलचंद यादव

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता : किसान बिल के विरोध में व किसानों की समस्याओं को लेकर लोहरा टोल प्लाज़ा पर फूलचंद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों संमर्थको द्वारा पहले से निर्धारित शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को सौपा गया।
बता दें कि आज फूलचंद यादव के समर्थन में केंद्र सरकार के किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में जिले की सीमा लोहरा टोल प्लाजा पर धरना दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से ग्यारह बिंदुओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर थाना अतरौलिया ,थाना तहबरपुर ,थाना कप्तानगंज थाना आलापुर पुलिस चौकी कटका तथा पीएसी बल काफी संख्या में बुलाया गया था।
धरना प्रदर्शन काफी शांतिपूर्ण रहा जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे थे तथा टोल प्लाजा पर अपना कब्जा जमाना चाहते थे लेकिन भारी पुलिस बल की सतर्कता कुछ समय तक ही टोल प्लाजा कब्जा रह सका । फिर भी किसानों ने जबरदस्त तरीके से धरना प्रदर्शन किया।