Breaking Newsबिहार

Bihar News- नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका साधना कुमारी का भव्य सम्मान समारोह

बिहार न्यूज़- नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में प्रधानाध्यापिका साधना कुमारी का सम्मान समारोह

संवाददाता- राजेन्द्र कुमार
राजापाकर/वैशाली

वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर बरियारपुर पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गौसपुर (विमल सिंह के खेत परिसर) में बीपीएससी से नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका साधना कुमारी के योगदान उपरांत भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह शिक्षक राजकुमार राय ने की।

मौके पर उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें कलम, डायरी, साल एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। शिक्षकों ने विद्यालय में चल रही पठन-पाठन गतिविधियों की जानकारी दी और साधना कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय को और बेहतर शैक्षिक माहौल देने की आशा व्यक्त की।

पूर्व प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार राय, शिक्षक परमानंद सिंह, मनीष मणि, संजय कुमार, आरती कुमारी, राजवंशी कुमारी सहित सभी छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम में शामिल रहे। सभी ने साधना कुमारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स