संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले मे अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध न होने से साँप कुत्ते के काटने से परेशान लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न यादव “बब्लू” के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी आलापुर को ज्ञापन देकर सभी अस्पतालों में अविलम्ब इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाने की माँग की है। आपको बता दें कि तहसील के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऐण्टी रैबीज वैक्सीन की उपलब्धता न होने सम्बन्धी ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से भेजा गया । इस मौके पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम यादव, समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव ,अखिलेश यादव, जिला सचिव मीडिया प्रभारी हेमंत यादव, रवि प्रजापति,विकास निषाद सुशील यादव व गोपी मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। समाजवादी युवजनसभा के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न यादव ने बताया कि मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर है अस्पतालों में न तो दवा है और न ही सांप काटने की वैक्सीन है मरीज दर-दर भटक रहे हैं स्वास्थ्य के मोर्चे पर यह सरकार पूर्ण रूप से विफल है।