Breaking Newsबिहार

Bihar News: केन्द्र सरकार के किसान विरोधी बिल को लेकर एन्एच322 को किया गया जाम।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।वैशाली जिला के बिदुपुर स्टेशन अतर्गत अछैवट चौक स्थित संयुक्त मोर्चा दल द्बारा किसान बिल के समर्थन मे उतर चुका है।जिसके लिए सभी विपक्षी दलो द्बारा मिलकर एन्एच322को जाम करते हूए बीच सड़क को जाम कर बैठ ग्ए।
एन्एच जाम करने मे जन संघर्ष दल,काँग्रेस, बिहार राज्य किसान सभा,अखिल भारतीय किसान सभा, भाकपा माले एवं अन्य समर्थन मे आई राजनीतिक दलो ने केन्द्र विरोधी और किसान विरोधी नारो के साथ काला किसान बिल वापस लेने की मांग की।माले नेता योगेन्द्र राय,सुमन,कुमार जिला सचिव अखिल भारतीय महासभा।ज्वाला कुमार,मोहम्मद खुर्खीद,मोहन कुमार,विनय भूषण,जिला संगठन राजन,अर्जुन राय पूर्व मुखिया, अजीत सिह,राकेश रंजन लोक जन अधिकार पार्टी के नेता भी उपस्थित रहे।मनोज पांणडे किसान नेता सुरेश राय मुखिया कहा कि किसान विरोधी काला बिल केन्द्र सरकार वापस ले और अम्बानी अडानी की दलाली बंद करे।धरना प्रदर्शन के कारण एन्एच322घंटो आवागमण बाधित रहा जिससे सड़क के दोनो किनारे लम्बी दूरी तक गाड़ियों की कतारे लगी रही और यात्री हलकान रहे।एन्एच जाम करने मे जन अधिकार पार्टी दल,काँग्रेस, भाकपा माले,राजद,किसान सभा।गाड़ियों की लंबी कतारे लगी रही और यात्री परेशान नजर आये

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स