Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Azamgarh News: किसानों की लड़ाई लड़ने वाले नेता फूलचंद यादव को चक्का जाम की रणनीति बनाते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फूलचंद यादव को किसान चक्का जाम की रणनीति बनाते हुए उनके घर से पुलिस ने रोका ।रोकने के उपरांत उनको अतरौलिया थाने पर लाया गया । फूलचंद यादव को थाने ले जाने की सूचना पाकर काफी संख्या में किसान तथा उनके समर्थक थाने पर पहुंच गए तथा उनके साथ थाने पर ही बैठे रहे। उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला के पहुंचने पर फूलचंद यादव ने महामहिम राज्यपाल के नाम से संबोधित 13 सूत्री ज्ञापन उन्हें सौंपा जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। फूलचंद यादव  की मांग थी  कि किसान विरोधी कानून सरकार वापस ले, किसान आंदोलन में मृत किसानों को शहीद का दर्जा एवं 25 लाख परिवार को दिया जाए, स्वामीनाथन कमेटी को पूरी तरह से लागू किया जाए, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द किया जाए, गन्ना घटतौली एवं धान खरीद में बिचौलियों को समाप्त कर किसानों को राहत दी जाए, सिकंदरपुर ,नरियांव मार्ग को तुरंत मरम्मत किया जाए, टोल प्लाजा पर स्थानीय किसानों एवं नागरिकों से टोल टैक्स न लिया जाए, आवारा पशुओं से किसानों को तुरंत राहत दिलाने हेतु उचित प्रबंध कराया जाए, चीनी मिल पर दबाव बनाकर किसानों का गन्ना सूखा होने का बहाना बनाकर खरीद करने से सरकार बच रही जिसको रोका जाए, डीजल पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लिए जाएं, रसोई गैस के दाम प्रति सिलेंडर ₹200 कम किए जाएं, आंदोलन में शामिल किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं, जेल में बंद किसानों को तुरंत रिहा किया जाए,। आइए सुनाते हैं कि फूलचंद यादव ने क्या कुछ कहा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स