Breaking Newsकर्नाटक
बिदर कर्नाटक न्यूज: औरद (बी) जनपथ बिदार कामालनगर तहसील और औरद तहसील के ग्राम पंचायत सदसयों को मिनिस्टर बीजेपी प्रभु चौवाण सम्मानित किया

संवादाता मनोज प्रभु
आज भारतीय जनता पार्टी औरद तहसील और कमलानगर तहसील के नव निर्वाचित ग्राम पंचयत सदासे को औरद तहसील के एमएलए और कर्नाटक राज्य के मिनिस्टर प्रभु चौवण ने सभी गांव के जीते गुए सादसे को बुलाकर आज सभी को शाल और फूलो का हार डालकर आगे भविष्य में ग्राम के विकास का अनुरोध किया और सभी लोंगोंका आभार प्रकट किया इसमें औरद और कमलनग्र के सभी भारतीय जनता पार्टी के युवा और सभी वरिष्ठ पार्टी के अधिकारी मौजूद थे और आगे इसमें मिनिस्टर प्रभु चाउवान ने सभी वीनिंग मेंबर आशीर्वाद दिया और सभी मेंबर को एक सलाह दिया जिस भी गांव के मेंबर सभी गांव की समस्या की सूचि दे की उसमें पानी की समस्या हो बिजाली की समस्या हो वो में तुरन्त उसको बोलके निपटा दूंगा उस डिपार्मेंट के अधिकारी को बोलके ऐसे भोउत सारे समस्या के बारे में बताए