संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल: (चंदौसी)दिनांक 18.05.2021 को नीरज कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी वैशाली नगर सी.एल गैस गोदाम रोड थाना चंदौसी जनपद संभल का हत्या करने के लिए अपहरण कर लेने के संबंध में दिनांक 20.05.2021 को नीरज कुमार उपरोक्त की पत्नी की तहरीर सूचना पर थाना चंदौसी पर
मु0अ0सं0255/2021 धारा 364 भादवी बनाम किशन पुत्र खचेंडू निवासी औरछी थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था दिनांक 29 मार्च 2021 को नामित अभियुक्त किशन उपरोक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद संभल श्री चक्रेश मिश्रा व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद संभल श्री आलोक कुमार जयसवाल के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्र अधिकारी महोदय चंदौसी श्री गोपाल सिंह के नेतृत्व में जनपद संभल में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 05.06. 2021 को थाना चंदौसी तथा सर्विलाइंस. एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धनु मल तिराहे से घटना में शामिल अभियुक्त विक्रम सिंह को में आलाकत्ल सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामद गी आधार पर थाना चंदौसी पर निम्न अभियोग पंजीकृत किए गए। उपरोक्त अभियोग में धारा 302/ 201भादवि की बढ़ोतरी करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है