Ambedkernager News: ए.पी.ओ.अजय कुमार के कुशल नेतृत्व में मनरेगान्तर्गत कार्यों में जबरदस्त तेजी।

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के विकास खण्ड-जहांगीरगंज में शासन की मंशानुसार खण्ड विकास अधिकारी आर.के.चौरसिया के दिशा निर्देश व अजय कुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) के नेतृत्व में ग्राम पंचायत-भरतपुर, तेन्दुआईकला,समडीह,सोनहू समैसा,जगदीशपुर कादीपुर,शंकरपुर वर्जी,भभौरा,श्यामपुर अलउपुर,इटोरी ढोलीपुर,मदैनिया,अकथरा नरायनपुर,बड़ागांव,तिलकटण्डा, आराजी देवारा, जमीन अहिरौली, हरिहरपुर,देवचन्दपुर,हरदिया जलाल,कुरांव सहित आदि ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवक सुरेश यादव,सावित्री देवी,रेनू
यादव,सुभागी,चंद्र प्रकाश यादव,विपुल कुमार,रूपम उपाध्याय,गुंजन सिंह,सोमनाथ शर्मा,सत्येंद्र विश्वकर्मा,रमाकांत,स्मिता मिश्रा,अनिल कुमार,माधुरी,ओमप्रकाश,विपिन कुमार,अनीता यादव,रामरती शर्मा,रामचन्द्र के द्वारा मनरेगान्तर्गत सम्पर्क मार्ग निर्माण,समतलीकरण,नाला खुदाई आदि कार्य युद्ध स्तर पर करवाते मनरेगा मजदूरों को अपने गाँव में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।शेष अन्य ग्राम पंचायतों में मनरेगान्तर्गत कार्य अतिशीघ्र शुरू करवाने हेतु सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी/तकनीकी सहायक के साथ-साथ दिवाकर लेखाकार (मनरेगा) व सन्दीप कुमार कम्प्यूटर आपरेटर (मनरेगा) भी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं।