Ambedkarnagar News: प्रकृति का खूबसूरती से श्रृंगार करते नजर आए आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण

संवाददाता पंकजकुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे
आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान परसौली माडरमऊ अंबेडकर नगर की ओर से प्रकृति का खूबसूरती से श्रृंगार करते नजर आए। आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण।
जहां पर आज पूरे विश्व में कोविड-19 में प्राण वायु के लिए त्राहि-त्राहि करता हुआ नजर आ रहा है वहीं पर मानवता की मिसाल बन रहे आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के मंडल अध्यक्ष रमेश मौर्य की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में वृक्षारोपण एवं बैरीकेडिंग करते हुए उसकी सुरक्षा का संकल्प लेते हुए आम जनमानस को यह संदेश देते दिखाई दे रहे हैं कि हम सभी को अगर स्वस्थ जीवन जीना है तो अपने जीवन में वृक्ष को एक स्थान और उसका महत्व देना नितांत आवश्यक है।बृक्षारोपड़ के साथ साथ उसकी सुरक्षा हेतु बैरीकेडिंग करते हुए संस्था के मंडल अध्यक्ष रमेश मौर्य ने कहा कि हम सभी का कार्य हैं कि हम प्रकृति की सुरक्षा करें तो प्रकृति हमारी सुरक्षा करेगी ।
इस अवसर सभी थानों, ब्लाकों , सरकारी अस्पताल एवम तहसील पा जाकर संस्था ने अत्यधिक ऑक्सीजन देने वाले जैसे पीपल पाकड़ बरगद आम नीम आदि वृक्षों को लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया ।मौके पर संस्था के अध्यक्ष घनश्याम,उपाध्यक्ष चंद्रबली मौर्य,कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार,सचिव रोहित कुमार,व्यवस्थापक सुनील कुमार, प्रदेश सलाहकार गौरीश कुमार,प्रदेश उपसचिव रघुवर, मंडल अध्यक्ष अयोध्या रमेश मौर्य, मीडिया प्रभारी अयोध्या सुनील कुमार गोंड,जिला अध्यक्ष अंबेडकरनगर कन्हैयालाल,जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार,जिला अध्यक्ष आजमगढ़ दिलीप कुमार गौतम, जिला सचिव निशा यादव,जिला उप सचिव राजू,महिला सशक्तिकरण उपाध्यक्ष चमेली भारती, सेक्टर अध्यक्ष सुभाष चौरसिया, रामविशुन, डा. बृजेश कुमार, अभिषेक मिश्रा, मो. आरिस,प्रेमकुमारी,ग्राम सचिव अंजनी,तृषा गौतम, आशा देवी, सबिता भारती, सुशीला चौरसिया, मधुबाला, दीपचंद यादव, निर्मला देवी, के साथ सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।