Sambhal News: कोविड-19 की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी को देखते हुए अपने घरों में पौधे लगाते हुए

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल: एम जी एम पी जी कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह, नोडल अधिकारी डॉ रीता सिंह के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आबिद हुसैन के आदेशानुसार कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुभा गुप्ता के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर स्वयंसेवकों नितिन कुमार, अशोक कुमार, राहुल कुमार,साजिम , फैजिया, मानसी शेखर,अमित कुमार, शाहरुख खान,मुस्कान बंसल,सलोनी, सुगमता शुक्ला, मीनू, शीतल, आकृति ने कोविड-19 की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी को देखते हुए अपने घरों में,खेतों में, पोधे लगाकर एवं उनमें पानी देकर पर्यावरण संरक्षण को जागरूक किया। पोस्टर बनाकर आनलाइन ग्रुपों में भेज कर जागरूक करते हुए बताया कि हम सब अपने जीवन की रक्षा अब पौधारोपण करके एवं प्राकृतिक वस्तुओं की देखभाल करके ही बचा सकते हैं। पेड़ पौधों की देखभाल न करना एवं वृक्षों की अंधाधुंध कटाई ही आक्सीजन की बढ़ती कमी का मुख्य कारण है। डॉक्टर अनुभा गुप्ता ने संदेश दिया कि आज हम सब मिलकर शपथ लें कि हर सामाजिक उत्सवों में उपहार स्वरूप एक दूसरे को पौधा प्रदान करें और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी अपनी संतान के समान ही लें। पेड़ ही हमें खाना पानी और आक्सीजन देते हैं पेड़ है तो हमारा जीवन सुरक्षित एवं सुखमय है। आप सभी से अनुरोध है जीवन रक्षा हेतु अब भी सचेत हो जाओ।