Ambedkernager News: ग्राम निगरानी समितियों के द्वारा गाँवों में संक्रमण रोकने का काम जारी।

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकर नगर में विकास खण्ड-जहांगीरगंज के ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधाम गण के साथ-साथ आम जनमानस का व्यापक रूप से सहयोग व समर्थन प्राप्त हो रहा है।उक्त बातें आज सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रवि प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा ग्राम पंचायत-देवचन्द पुर,जहांगीरगंज,नवागांव में ग्राम निगरानी समिति की समीक्षा बैठक के दौरान ब्यक्त की गयीं।साथ ही साथ सचिव सुमित श्रीवास्तव व राजेश कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीरगंज के सम्बन्धित न्याय पंचायत स्तरीय रैपिड रिसपांस टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्पर्क में रह कर अपेक्षाकृत सहयोग लेते हुए घर-घर एक-एक लोगों से मिलकर थर्मल स्कैनर से तापमान,पल्स ऑक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जाँच करते व अन्य शहरों/प्रदेशों से वापस आ रहे लोगों के सम्बन्ध में आवश्यक सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं।साथ ही साथ लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु नियमित रूप से सेनेटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से अनुपालन करने का सुझाव दिया जा रहा है।समिति के सदस्य सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर व सार्वजनिक स्थलों पर सैनीटाइजेशन व साफ-सफाई आदि कार्य लगातार अभियान चला कर किया जा रहा है।आज समीक्षा बैठक में सम्बन्धित ग्राम निगरानी समिति के सभी सदस्य व क्षेत्रीय ए.एन. एम.तथा आशा संगिनी मौजूद रहे।