Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश
Azamgarh News: शिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा, हर हर महादेव के नारो से पूरा क्षेत्र गुज उठा।

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया क्षेत्र परानपुर में स्थित शिव मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेभंडारी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हर वर्ष महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है।
महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद और बेलपत्र से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। महादेवपुर, धर्मापट्टी और जोहपतपुर के श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजक अमरनाथ पाण्डेय, अध्यक्ष शंकर दयाल यादव और ग्रामीण सोनू पाण्डेय (लाइनमैन), अनिल पाण्डेय, देवी प्रसाद तिवारी, सुरेंद्र गुप्ता, आशीष मणि त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।