Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल समाचार : उखड़ी सड़क का कार्य पूरा न होने पर समिति ने जताई नाराजगी

संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता संभल। मानव विकास जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बहजोई से गजरौला तक बनने वाली सड़क हाइवे पर रुके हुए काम को लेकर नाराजगी जताई। सोमवार को मानव विकास जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव को दिया।

संभल समाचार : उखड़ी सड़क का कार्य पूरा न होने पर समिति ने जताई नाराजगी

दिए ज्ञापन में उन्होंने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि बहजोई से गजरौला तक बनने वाली हाइवे सड़क का कार्य किसी कारण रुक हुआ है। सड़क खुदी पड़ी है। जिससे काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं। कहा कि मोहल्ला चौधरी सराय से लेकर हयातनगर तक काफी लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि धूल उड़ने से लोगों को बीमारी का खतरा बना रहता है। उन्होंने जल्द से जल्द कार्य पूरा कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर मुशीर खां तरीन, मोअज्जम खां, डॉ नाजिम, मोहम्मद आफताब, कैलाश सिंह, सफ़दर अली अल्वी, मोहम्मद फिरोज, इकराम तुर्की, मोहम्मद मुशाहिद आदि रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स