Agra News:- कैनरा बैंक बाह में महिला के बैग से बदमाशों ने उड़ाए 50 हजार रुपए।

सुशील चंद्रा
थाना बाह क्षेत्र के कैनरा बैंक बाह शाखा से आज दोपहर 3 बजे लगभग एक महिला के बैग से बदमाशों ने 50 हजार रुपये पार कर दिए। रुपए गायब देखकर महिला के होश उड़ गए आनन-फानन में महिला ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कैनरा बैंक की बाह शाखा में पहुंचकर बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाले। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनी पत्नी योगेश उम्र 24 वर्ष निवासी खोहरी बाह आगरा आज दोपहर 3 बजे के लगभग अपने ससुर मनोज कुमार के साथ कैनरा बैंक की बाह शाखा पर पैसे निकालने के लिए आई थी उन्होंने बैंक से 74 हजार रुपये निकाले और निकालने के पश्चात एक पॉलिथीन बैग में रख लिया तभी किसी ने ब्लेड से पॉलीथिन बैग में कट मारकर 50 हजार रुपए की गड्डी पार कर दी। महिला के साथ आयी उसकी देवरानी ने उसके फ़टे बैग को देखा तो उसने महिला को बताया तब पीड़िता ने अपने बैग में रखे रुपयों को चैक किया तो उसके होश उड़ गए,उसके बैग में रखी 50 हजार रुपए की 500 के नोटों की एक गड्डी गायब थी।यह देखकर महिला के होश उड़ गए और उसने यह बात बाहर खड़े ससुर मनोज कुमार को बताई तो उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और पुलिस बदमाशों की खोज में जुट गई ।वहीं पीड़ित महिला रजनी और उसके ससुर मनोज कुमार ने पुलिस पर उचित कार्यवाही न किए जाने के आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की सही ढंग से जांच नहीं कर मामले की टाल मटोल कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी बाह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं और फुटेज के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।