Bihar News: मंसूर समाज के विकास के लिए धुनकर आयोग बने,मंसूर समाज की पहली अहम बैठक आयोजित की गई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार-जिले के बिदुपुर मे जमीयतुल मंसूर के बैनर तले मंसूरी समाज की पहली अहम बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता मौलाना आजाद मंसूरी ने की।बैठक मे मुख्य अतिथि जमीयतुल मंसूरी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पप्पू मंसूरी ने कहा कि मंसूरी समाज की आबादी पूरे बिहार मे पन्द्रह प्रतिशत होने के बाबजूद यह समाज हासिये पर है।इस समाज के लोग काफी पिछड़ेपन के शिकार है,और निचले स्तर की जिदंगी जीने को मजबूर है।इस समाज को शिक्षा के बदौलत ही ऊंचाई पर पहुंचाया जा सकता है।इसके साथ साथ सरकार जिस तरह बुनकर समाज के लिए बुनकर आयोग बनाए।सरकार से मांग करते हूए कहा कि यह अविलंव शही बनाया गया तो मंसूरी समाज आगामी दिनो मे बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करने पर मजबूर होगा।इस बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्तकीम मंसूरी, सारण जिला महिला अध्यक्ष मोहतरमा कसीदा हक मंसूरी, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नौशाद मंसूरी, सलाहकार महमूद मंसूरी, प्रखंड अध्यक्ष सकरा रहमत मंसूरी, रूस्तम मंसूरी, मोहम्मद आजाद मंसूरी, हसन मंसूरी, इलाही मंसूरी, अब्दुल वाहीद,मंसूरी सहित अधिक संख्या मे मंसूरी समाज के लोग मौजूद थे।
फोटो संलग्न