Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh News: जर्जर मकान को तोड़कर निर्माण कर रहे व्यक्ति का जबरन रोका जा रहा निर्माण

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
कंधई थाना क्षेत्र के पूरे पांडेय गांव में पचास वर्ष पूर्व के जर्जर मकान को तोड़कर निर्माण कर रहे व्यक्ति का निर्माण कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप कर रोका जा रहा है। जिससे हैरान पीड़ित अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने को मजबूर है। गांव निवासी राम किशोर यादव का कहना है कि वह पांच दशक पूर्व गांव के ही ठाकुर दीन से दो बिस्वा जमीन का बैनामा लिया था।उसी जमीन में उसका पुराना मकान है। मकान जर्जर होने के कारण वह पुराने मकान को तोड़कर उस पर नया निर्माण कर रहा है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर दबाव बनाकर उसे निर्माण करने से जबरन रोका जा रहा है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।




