Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस ने बीती शाम कस्बे में रुट मार्च किया ।

आशीष कुमार

इटावा: जसवंतनगर कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के मकसद से पुलिस क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस ने बीती शाम कस्बे में रुट मार्च किया और दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था चेक की।

भारी पुलिस बल देख कुछ देर तो लोग सकते में आ गए थे। यहां पुलिस बल ने स्वर्णकारों की सभी दुकानों को सघनता से चेक किया दूकानदारों से पूछताछ भी की और उनकी दुकानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए कि वो काम कर रहे हैं या नहीं। पुलिस बल द्वारा थाने से बड़ा चौराहा, मुख्य बाजार, पंसारी गली, जनाना मार्केट होते हुए नदी का पुल, लुधुपुरा, रेलमंडी व रेलवे स्टेशन होते हुए जैन मोहल्ला, फक्कड़पुरा, बस स्टैंड से रामलीला चौराहा होते हुए वापसी में थाना कोतवाली परिसर तक रुट मार्च किया गया।
इस दौरान थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार, कस्बा इंचार्ज राजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक रमाशंकर उपाध्याय, संजय सिंह, कासिफ हनीफ, भानु प्रताप सिंह, कांस्टेबल आकाश चौधरी, सलमान खान, विकास, अंकित, प्रदीप, अतुल, सचिन, पूजा तिवारी, रोशनी पांडेय, स्वीटी, जगन, ऊषा वर्मा, मोनी चौहान इत्यादि लगभग सैकड़ा भर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स