Breaking Newsबिहार

Bihar News: सीवान के मैरवा दरौली मुख्य मार्ग के लोभिया मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना हो गया है,जिसमें एक ही परिवार के10लोग घायल हो ग्ए है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सिवान-सिवान-इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है।जहाँ सीवान के मैरवा दरौली मुख्य मार्ग के दोभिया मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना हो गया है।जिसमे एक ही परिवार के10लोग घायल हो ग्ए है।जिनका मैरवा रेफरल अस्पताल मे इलाज चल रहा है।

Bihar News: The road has collapsed near the Lobhiya bend of Marwa Darauli Main Road in Siwan, in which 10 people belonging to the same family have been injured.

मामले के संदर्भ मे बताया जा रहा है।कि मैरवा के गोपालचक गांव से नहान के लिए दरौली सरयु नदी के लिए एक टेम्पो से जा रहे थे,तभी डोभीया चौक के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार पिक अप ने टक्कर मार दिया।जिसमे10लोग घायल हो ग्ए।वही घायलो मे क्रमशः सुभवती देवी, मालती देवी, शुसिला देवी, ललिता देवी, रामवती देवी, धनमति देवी, सावित्री देवी, मालती देवी, मछिया देवी, रनजन कुमार है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स