Breaking News
Bihar News: पटेढी बेलसर प्रखि मे शनी को विभिन्न जगहों पर संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज की जयंती मनाई गयी।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पटेढी बेलसर प्रखंड मे शनिवार को विभिन्न जगहों पर संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज की जयंती मनाई गयी।सोरहथा, जारंग,बेलसर,साईन आदि जगहों पर सैकड़ों लोगो़ ने शोभा यात्रा निकाला तथा क्ई कार्यक्रम किये।बेलसर बाजार पर इस अवसर पर जयंती समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कोने कोने से आये हास्य कवियों एवि शायरों को कार्यक्रम के आयोजक मुकेश गुप्ता ने मंच पर अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।कवियों ने हास्य व्यंग से लोगो़ को काफी लोटपोट किया तो वही शायरों की शायरी सुन दर्शक काफी प्रेरित हूए।शायर सागर सजल शायर ने अपनी शायरी से लोडि को काफी प्रभावित किया तो वही कवि सरस्वती सिह ने अपनी हास्य कविताओं के माध्यम से दर्शक को मंत्र मुग्ध कर दिया।