Bihar News: सोनपुर स्टेशन से 16किलो गाँजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या4पर जैसे ही बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची वैसे ही एक गाँजा तस्कर त्रिवगति से फुट ओ्वर ब्रिज से एक टोली मे रखकर ले जा रहे इस दृश्य के साथ उसके हरकतों को देखकर आरपीएफ के जवानों ने उसे रोकते हूए उसके ट्राँली बैग की तलाशी ली जिसमे2किलो पैक किए हूए8पैकेट गाँजा को देखकर इस घटना की सूचना आरपीएफ कमांडेट जेके शर्मा एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश को दी।सूचना पाकर तत्क्षण पहुंच कर उस बैग मे रखे कुल16किलो गांजा को बरामद किया।वही आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार युवक वैशाली जिले के बिदुपुर बाजार थाना अतर्गत पकरी बाजार के कृष्णा पासवान के पुत्र चंदन पासवान है।आरपीएफ ने जीआरपी थाना अध्यक्ष जय सिह टियू ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पुछताछ के दौरान16किलो गांजा व मोबाइल500नगद रूपये भी बरामद कर लिया गया।जिसका अनुमानित मूल्य80हजार रूपये से अधिक होगी।गिरफ्तार तस्कर को रेलवे कोर्ट मे प्रस्तुत करते हूऐ शुक्रवार को छपरा जेल भेज दिया गया।वही उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े ग्ए युवक उक्त ट्रेन मे किसी तस्कर को पहुंचाने वाला था।लेकिन पुलिस के नजरो से बच नही सका।गिरफ्तार युवक के उपर प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।