Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News:- जिला पंचायत की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर अपर मुख्य अधिकारी ने लिया संज्ञान।

सुशील चंद्रा
आगरा जिला पंचायत की बाह डाक बगला स्थित खाली पड़ी जमीन पर जिला पंचायत के द्वारा 2001 में 137 भूखंडों को किराए पर देने हेतु बोली लगाई थी जिसमें बोली नीलामी के माध्यम से 137 दुकानों को लोगों ने लीज पर लिया था। 19 साल के बाद भी किसी भी दुकानदार ने जिला पंचायत से अनुबंध पत्र निष्पादित नहीं कराया और न ही 19 साल से कोई किराया जमा कराया। बाबजूद इसके आवंटियों ने बगैर अनुबंध पत्र निष्पादित कराए जिला पंचायत की जमीन पर निर्माण तीन से पाँच मंजिला इमारतें खड़ी कर लीं।किए गए निर्माण को लेकर जिला पंचायत द्वारा कई बार आवंटियों के खिलाफ नोटिस भेजकर कार्यवाही की गई। आवंटियों ने जिला पंचायत को 19 साल से कोई किराया नहीं दिया है। आज भी जिला पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसकी सूचना किसी के द्वारा अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता को दी गयी।सूचना पर अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता, इंजीनियर इसरार अहमद अपने अन्य कर्मचारियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे और किये जा रहे निर्माण को रुकवा दिया। निर्माण करा रहे लोगों से अधिकारियों की तीखी नोंक झोंक भी हुई।नोंक झोंक बढ़ने पर दोनों पक्ष थाना बाह पहुँचे जहाँ भी दोनों में जमकर वाद विवाद हुआ। पिछले माह जिला पंचायत के द्वारा दुकान आवंटियो को बेदखली का भी नोटिस भेजा गया था मगर इसके बावजूद भी आवंटियों द्वारा धड़ल्ले से निर्माण कार्य कराए जा रहा है।निर्माण की सूचना पर अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार अपने कर्मचारियों के साथ जिला पंचायत डाक बंगला पहुंचे और हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। निर्माण कर रहे दुकानदारों से दुकान आवंटन से संबंधित कागज मांगे तो वह लोग कोई कागज नहीं दिखा पाए। अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दुकानदारों को एक सप्ताह के भीतर बकाया किराया जमा कराकर आवंटन पत्र लेना है ऐसा नहीं कराया तो आवंटियों के खिलाफ पीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बेदखली की कार्यवाही की जाएगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स