संवाददाता-पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के बेहतर कार्यशैली होना ही नही बल्कि की दिखाई भी पडनी चाहिए जो निष्पक्ष एव दबाव रहित कार्य करने मे है,वह कही नही मिल सकता है।उक्त बाते उप जिलाधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने स्थानीय तहसील मे एक वर्ष पूरा होने पर अधिवक्ता संघ आलापुर द्वारा आयोजित स्वागत समारोह मे ब्यक्त किया।आपको बता दें कि अध्यक्ष कृष्णगोपाल मिश्र ने कहा कि बेहतर न्याय के लिए के लिये अधिवक्ता वादकारी के दिलो मे रहेगें।महामंत्री योगेन्द्र यादव ने कहा कि तहसील में हमेशा से ही लूट खसोट मची रहती थी।उपजिलाधिकारी ने यहाँ इमानदारी का चिराग जलाया है।वह सभी लोगो के लिए यादगार बनकर नजीर बन जायेगा।इस मौके पर अधिवक्ता संघ द्वारा स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र देव प्रतिमाए एव बेहतर व ईमानदार कार्यशैली का प्रमाणपत्र उपजिलाधिकारी को दिया गया।समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष कृष्णगोपाल मिश्र तथा संचालन पूर्व अध्यक्ष शिवप्रसाद शुक्ल ने किया । समारोह मे अधिवक्ता जगन्नाथ मिश्र सुनीत ध्दिवेदी दिनेश सिह अरविन्द सिह गिरधारी तिवारी,ओमकार नाथ मिश्रा विजय कुमार सहित तमाम लोगो ने माल्यापण कर बेहतर न्याय व निष्पक्ष कार्यशैली का स्वागत किया।