Ambedkernager News: विराट रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत विराट रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट रामनगर का उद्घाटन समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष प्रदुम्न यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। आपको बता दें कि विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी संगीता कनौजिया व विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी भीमलाल कनौजिया उपस्थित रहे । क्रिकेट मैच का उद्घाटन राष्ट्रगान से शुरू हुआ और फीता काटकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया । क्रिकेट मैच में शिवतारा उमरी भवानीपुर के बीच खेला गया जिसमें उमरी भवानीपुर की टीम विजयी रही । मुख्य अतिथि प्रद्युम्न यादव ने बताया कि खेल से शारीरिक मानसिक विकास होता है और खेल भाईचारा का प्रतीक है खेल हमें एकजुटता का परिचय सिखाता है। विशिष्ट अतिथि ने कहा खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ हमको शिक्षा रूपी हथियार को भी धारण करने की जरूरत है शिक्षा के बल पर ही हम किसी व्यवस्था परिवर्तन की बात कर सकते हैं ।आयोजक मण्डल द्वारा आए हैं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर अरविन्द यादव, प्रधान मन्तराम यादव,हेमन्त यादव,अमर बहादुर गौतम, दिव्यांशु भारती सहित कई क्रिकेटर टीम मौजूद रहे।




