Breaking Newsबिहार

Bihar News: राजापाकर मे पूर्व सैनिक के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रूप्ए की चोरी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर थाना क्षेत्र के उतरी पंचायत अतर्गत चौड़ी टोला वार्ड नंबर8निवासी सेवा निवृत्त कैप्टन महेन्द्र राय के बंद घर का ताला काटकर चोर ने लाखो रूपये के सामान समेत आभूषण की चोरी कर ली।घटना बीते रात शनिवार की है।पूर्व सैनिक कैप्टन महेन्द्र राय अपनी बीमार पत्नी की इलाज कराने हेतू हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के पंतजलि अस्पताल मे बीते22जनवरी को ग्ए है।तब से वही है तथा घर मे ताला बंद है।रविवार की प्रातः उनके मेन गेट का ताला खुला देख कर स्थानीय लोगो ने.जब उनके घर मे प्रवेश किया तो देखा कि घर के अदर का भी ताला टूटा है।तथा ट्रंक बक्सा वगैरह टूटा हूआ है।और सामान बिखरा पड़ा है।चोरी की इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगो द्बारा मोबाईल से उन्हें दी गई।

Bihar News: Theft of millions of rupees by breaking the lock of an ex-soldier's house in Rajapakar.

मालूम हो कि चोरी की घटना स्थल से लगभग100गज की दूरी पर शनिवार की रात कीर्तन का आयोजन हो रहा था।आसपास के लोग भी वहीं थे।चोर इसी का फायदा उठाकर घर का ताला काटकर आराम से चोरी कर चलता बना।गृह स्वामी महेन्द्र राय ने मोबाईल पर बताया कि घर मे लगभग तीन लाख के आभूषण समेत बर्तनों एवं अन्य सामान थे।उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी रविवार की प्रातः ग्रामीण ने मोबाईल से दिया।उन्होंने वही से थानाध्यक्ष राजापाकर को चोरी होने की घटना की जानकारी दिया।थानाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम एस आई विजय कुमार को घटनास्थल पर भेज कर जांच पड़ताल कराया।गौरतलब हो कि इस फरवरी महीना मे चोरी की तीन घटना घट चुकी है।लगातार हो रही चोरी की इस घटना से पुलिस सुस्त तथा चोर संक्रिय है।लगातार हो रही चोरी की घटना से गांव के लोग दहशत मे है तथा अपने आप को असुरक्षित महशूस कर रहे है।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स