Breaking Newsबिहार

Bihar News: बचत बढाओ असमानता घटाओ अभियान के तहत बालिका शिक्षा की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों विषयक पर सेमिनार का आयोजन 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पातेपुर के उत्क्रमित मध्य विद्दालय पहाड़पुर के सभागार मे राईट टू एजूकेशन जिला इकाई वैशाली के द्बारा जागो बिहार संस्थान के तत्वावधान मे बजट बढाओ असमानता घटाओ अभियान के तहत बालिका शिक्षा की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों विषयक पर सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार का उद्धांटन दीप प्रज्वलित कर स्थानीय जिला परिषद सदस्य तारक चौधरी, जागो बिहार संस्थान के सचिव चंद्र किशोर सिह, मुखियां पवन पासवान, रामबाबू चौधरी, पूर्व मुखियां रामजुगुत राय,विनोद कुमार सिह, सरपंच बालदेव राम,उप मुखियां नरेश कुमार, आदि ने संयुक्त रूप से किया।सेमिनार की अध्यक्षता विद्दालय की शिक्षिका अंशु लता ने की संचालन संस्था के सचिव चंद्र किशोर सिह के द्बारा किया गया।हमारे समाज के बालिकाओं को शिक्षा से वंचित कर रहा है।इस अवसर पर रवि आनंद, अवधेश पासवान, रूबी कुमारी, सुरेश प्रसाद, नीलम कुमारी, पैक्स अध्यक्ष अनील कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के सचिव रवि कुमार, विनोद गोस्वामी, अरूण झा आदि उपस्थित थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स