Breaking Newsबिहार

Bihar News: विद्दालय बंद रहने पर संकल समन्वयक ने आपत्ति जताई तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई किए जाने के लिए अनुशंसा किया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर प्रखंड अतर्गत संकुल संसाधन केन्द्र गोवन्दपुर झखराहा अतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्दालय गंगाजल दक्षिण काली स्थान मे संकुल समन्वयक राजकुमार राय अनुश्रवण हेतू10बजे विद्दालय परिसर मे पहुंचे तो विद्दालय बंद देखकर दंग रह ग्ए।तभी समन्वयक राजकुमार राय ने शिक्षको के आने का इंतजार करने लगे।जबकि इस विद्दालय मे चार शिक्षक शिक्षिका पदस्थापित है।तभी विद्दालय के प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद से समन्वयक ने मोबाईल पर10:44बजे संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मै और दो शिक्षिका माध्यमिक परीक्षा के वीक्षण कार्य हेतु महुआ और गोवन्दपुर सिघाड़ा मे प्रतिनियुक्ति हूँ।विद्दालय का प्रभार संजय कुमार को मेरे लौटने तक दिया जा चुका है।तभी समन्वयक प्रभारी शिक्षक संजय कुमार से मोबाईल पर 12-18बजे संपर्क किया, लेकिन कोई उत्तर नही मिला।इससे स्पष्ट होता है कि अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझना कर्तव्य हीनता को दर्शाता है।समन्वयक श्री राय ने कहा एक दिन का वेतन स्थगित करते हूए उचित कारवाई हेतु राजापाकर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अनुसंशा की जाएगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स