Agra News:- भगवान परशुराम प्रतिमा प्रतिष्ठा व भूमि पूजन के लिए हुए जगह-जगह समारोह।

सुशील चंद्रा
आगरा जिला के तहसील फतेहाबाद में 21 फरवरी को होने वाले भगवान परशुराम प्रतिमा प्रतिष्ठा व भूमि पूजन समारोह के लिए भगवान परशुराम समिति व महावीर जी समूह के सदस्य तहसील स्तर पर समारोह का प्रचार प्रसार कर रहे हैं और प्रतिमा समारोह व भूमि पूजन समारोह में पहुंचने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं भगवान परशुराम की आगरा जिला में पहली प्रतिमा तहसील फतेहाबाद में स्थापित होने जा रही है इसी उद्देश्य को लेकर महावीर जी समूह के सदस्य आज जरार में पहुंचे जहां उनका परशुराम वंशजों ने जोरदार स्वागत किया गौतम मिश्रा ने राजेश कुमार शर्मा को माला पहनाकर पुष्प भेंट किए इस दौरान उपस्थित शिवम दुबे,रवि शंकर पुरोहित,करण,शिवम शर्मा,राहुल वशिष्ठ, जीतू शर्मा, उत्तम दुबे,प्रशांत पाठक आदि लोगों ने फतेहाबाद से आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया।
महावीर जी समूह के चेयरमैन राजेश कुमार शर्मा ने लोगों से भगवान परशुराम की प्रतिमा व भूमि पूजन समारोह के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।