Bihar News: राजापाकर प्रखंड के कर्णपुरा गांव स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराएं जाने की वीडियो से मांग।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-प्रखंड की लगुराँव बिलंदपुर पंचायत के बाकरपुर गांव निवासी समाजसेवी उपेन्द्र राय,शिवजी राय,प्रमोद राय,मिथलेश कुमार, पवन कुमार गुप्ता आदि लोगो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजापाकर को आवेदन देकर क्षतिग्रस्त सड़क व पुलिया के निर्माण की मांग की है।आवेदन मे कहा है कि बिरना लखनसेन चौक से राजापाकर जाने वाली पथ मे कर्णपुरा गांव के नहर किनारे जहां से रानीपोखर चौक से आकर रास्ता मिलती है।जिसपर बने पुलियां मे बड़े गढ्ढे बन ग्ए है।जिससे क्ई दुघर्टना एं घट चुकी है।लेकिन किसी भी प्रतिनिधि आम लोगो का इस ओर ध्यान नही है।कभी भी बड़े हादसे हो सकते है।प्रखंड विकास पदाधिकारी से जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिया के शीघ्र निर्माण की मांग की गई है।ताकि आम लोगो को आने जाने मे परेशानी नही हो।मालूम हो कि यह सड़क अति व्यस्त सड़को मे एक है।इस रास्ते से होकर हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग मे सड़के मिलती है।जिससे होकर दो पहियां से लेकर चार पहिये वाहन भी आया जाया करती है।गंढा होने से हमेशा दुघर्टना की आशंका बनी रहती है।