Agra News:- खेत मे चारा लेने गयी किशोरी को गावँ के युवक ने बदनीयती से दबोचा।

सुशील चंद्रा
आगरा के थाना बाह क्षेत्र के एक गांव में लड़की शाम 4 बजे खेत में पशुओं के लिए चारा लेने अकेले गई हुई थी, तभी अचानक गांव के ही युवक ने उसे खेत पर दबोच लिया व उसके साथ छेडा खानी करते हुए बलात्कार करने की कोशिश की लेकिन लड़की ने लड़के की हरकतों का विरोध कर चिल्लाना शुरू कर दिया।किशोरी की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे युवक युवती को बचाने के लिए दौड़े जिससे युवक भाग निकला। ग्रामीणों के पास आने पर किशोरी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।किशोरी के साथ हुई घटना
की जानकारी उसके भाई ने डायल 112 पर फोन कर दी और अन्य ग्रामीणों के साथ थाना बाह पहुँच कर पुलिस से कार्यवाही करने की माँग की है पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है और पीड़िता को हर सम्भव सहायता किये जाने की बात कही है।वहीं किशोरी के भाई ने बताया कि किशोरी के साथ अश्लीलता करने वाला युवक गावँ से भाग गया है जो कि कभी भी उसकी बहन और परिवार के साथ किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है इसलिए जल्द अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाय।