Pratapgarh News: विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई राम जन्म भूमि समर्पण निधि एवं भाव जागरण रैली

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
पट्टी तहसील के गोई ग्राम स्थित आस्था एवं विश्वास का केंद्र प्राचीन पड़ियल नाथ धाम मन्दिर से विश्व हिन्दू परिषद् तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा राम जन्म भूमि निर्माण के लिए भाव जागरण रैली निकाली गई।विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री राजकुमार सिंह उर्फ विमल सिंह के अगुवाई मे यह रैली गोई, कठार,आशापुर,शेखपुर, गजरिया उड़ैयाडीह होते हुए बाबा बेलखर नाथ धाम तक रैली निकाली गई।रैली के माध्यम से लोगों को राम जन्म भूमि निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया गया।तथा लोगों को संगठन से जुड़कर राम मंदिर निर्माण में ज्यादा ज्यादा सहयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा। और पूरा क्षेत्र राम में हो गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मंत्री रामआसरे पाल ,जिला सह मंत्री विमल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह, संयोजक संगम लाल विश्वकर्मा उर्फ पप्पू,उदयराज पाठक,संतोष शर्मा,धीरज,मुन्ना श्रीवास्तव, राम शिरोमणि, विजय सिंह,संतोष शर्मा, सुभाष,आकाश, पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।