संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 15000रू0 के इनामी वंाछित अभियुक्त को अवैध तमंचा सहित किया गया गिफ्तार।*
आज दिनांक 07.01.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया था इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग में लगी थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखविर द्वारा सूचना दी गयी कि एक अभयस्त अपराधी जो 15000रू0 का इनामियां है तथा आपके थाने से मु0अ0सं0 364/20 धारा 307, 506 भादवि का वांछित अपराधी है, जोकि कब्रिस्तान में दीवार के पास भदावरी भैंस बकरी पार्क के गेट के पास नाजायज असलाह के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए वहां खडा है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इनामियां अभियुक्त को पकडने के लिए बाइस ख्वाजा रोड पर भदावरी भैंस बकरी पार्क के गेट के सामने पहुंचे और उसे आत्मसमर्पण करने के लिये कहा तो उसने पुलिस बल को ललकारते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस फोर्स पर फायर कर दिया घेराबन्दी करके आवश्यक बल प्रयोग करके कब्रिस्तान में दीवार के पास भदावरी भैंस बकरी पार्क के गेट सेएक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय कारतूस के गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.दीपक कुमार पुत्र स्व लालजी दिवाकर निवासी सड़क बाजार कस्बा थाना इकदिल जिला इटावा