संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनाँक 10 फरवरी को पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श वार्ता द्वारा 10 परिवार के समझोते करवाए गए। तथा 20 पत्रावली अन्य कारण से बंद की गई व 25 परिवारो से वार्ता की गयी। जिनमें आगे समझोते की उम्मीद देखते हुए व दोनों पक्षों की अनुपस्थिति में 35 पत्रावलीयों में,अग्रिम तिथि दे दी गयी। कुल 30 पत्रावली का निस्तारण किया गया। परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से घरों में होने वाली अन बन को समाप्त किया जा सके। व परिवार के आपसी झगड़े की वजह से किसी भी प्रकार से किसी महिला व अन्य सदस्य को परेशानी न हो। सब लोग आपस में शांति व्यवस्था के साथ रह सके। परामर्श केंद्र के माध्यम से महिलाओं पर कोई अत्याचार न हो सके।